नाले के अंतिम छोर तक सफाई करने का निर्देश
रायपुर। आगामी मानसून में राजधानीवासियों को जलभराव से न जूझना पड़े। इसके लिए रायपुर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर नालों की सफाई करवाई जा रही है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने सोमवार को शैलेंद्र नगर स्थित बड़े नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नालों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
रायपुर नगर निगम द्वारा जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले शैलेंद्र नगर क्षेत्र के बड़े नाले की जेसीबी मशीन की सहायता से मानसून पूर्व विशेष सफाई करवाई जा रही है। सोमवार को महापौर नालों की सफाई का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महापौर ने जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन को नाले के अंतिम छोर तक अभियान चलाकर सफाई करवाने का निर्देश दिया है।
महापौर ढेबर ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जोन स्वच्छता निरीक्षकों को मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व अपने संबंधित क्षेत्रों के समस्त नालों एवं नालियों के मुहानों को खोलते हुए एक बार तले तक पूर्ण सघन सफाई कराने को कहा।
पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड में सड़क और नाली का होगा निर्माण
रायपुर नगर निगम अंतर्गत आने वाले पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 में रोड और नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। रायपुर नगर निगम से 32 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। नाली और सड़क निर्माण कार्य सोमवार को महापौर एजाज ढेबर और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने भूमिपूजन कर इसकी शुरूआत की। वार्ड पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि कालीबाड़ी के पीछे के रोड में नागरिकों की मांग पर 12 लाख रूपये की लागत से शीघ्र नवीन सीसी रोड बनाई जाएगी।
इससे लगभग 10 साल पुरानी समस्या का निदान होगा। इसी प्रकार पंडरी स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने पुरानी और जर्जर हो चुकी नाली का 19 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे नागरिकों को सुगम निकास व्यवस्था मिल जाने से काफी राहत मिलेगी एवं गंदे पानी के निकास के अभाव की परेशानी दूर हो सकेगी।