ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पीड़िता बोली- जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी, उसको मिल रही है धमकियां

आगरा: आगरा में फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और उनके बेटे के खिलाफ महिला ने रेप सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला 15 सितंबर को विधायक बेटे के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने जांच के बाद ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द दोनों का गिरफ्तार करना चाहिए। मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें धमकी मिल रही हैं।आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।ताजगंज की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा के बेटे लक्ष्मीकांत ने उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़िता का कहना है कि साल 2003 में विधायक की बेटी से उसकी दोस्ती थी। ऐसे में उसका विधायक के दया नगर स्थित घर आना जाना था। विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत से भी परिचय कराया था। लक्ष्मीकांत ने उसे 16 नवंबर 2003 को धोखे से घर बुलाया था। तब उसकी उम्र 17 साल थी। इसके बाद कोल्डड्रिक में नशे की दवाई मिलाकर पिला दी। कोल्ड ड्रिंक पीकर वह बेहोश हो गई। लक्ष्मीकांत ने उसके साथ रेप किया। उसका अश्लील वीडियो बना लिया। होश में आने पर उसके परिवार को तबाह व छोटे भाई को मरवाने की धमकी दी। आरोप है कि विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में उसने पीड़िता से शादी करने की बात कही। इसके बाद में उसने मंदिर में जाकर उसके साथ शादी कर ली। उसके दो बच्चे भी हैं। विधायक के बेटे ने दूसरी शादी 13 फरवरी 2006 को भी कर ली।विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत पर भी रेप सहित कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है।विधायक के बेटे ने महिला को दिलवाया था मकानपीड़िता ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने उसको आगरा में एक मकान भी दिलवाया। जहां पर वह रह रही थी। लगातार उसके साथ विधायक का बेटा मारपीट कर रहा था। 26 अगस्त को भी लक्ष्मीकांत ने उसके साथ मारपीट की थी। जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे। मामले में 15 सितंबर को पीड़िता ने ताजगंज थाने में पुलिस से शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ धारा 376, 313, 323, 504, 506, 494 और 328 में मुकदमा दर्ज किया है।कई बार कराया गर्भपातपीड़िता का कहना है कि लक्ष्मीकांत उसे खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। उसके एक बेटी हुई। विधायक ने उन पर वंश चलाने के लिए बेटा पैदा करने का दबाव बनाया। इसके लिए कोख में बेटी होने पर कई बार गर्भपात भी कराया। अब हिस्सा न देना पड़े, इसके लिए संपत्ति से निकालना चाहते हैं। बच्चों की जान का भी खतरा है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।कैफे पर भी कराई नौकरीपीड़िता ने कहा कि उसके पिता की नौकरी छूट गई थी। वह संकट में थी। तब लक्ष्मीकांत ने मंदिर में शादी कर ली। वह उससे शारीरिक संबंध बनाता। उसने संजय प्लेस में एक साइबर कैफे खोला। इसमें उसका दोस्त भी पार्टनर था। वह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। एक दिन पुलिस ने छापा मारकर पकड़ लिया। तब लक्ष्मीकांत ने उसे धमकाया। पिता का नाम लेने से मना कर दिया। हालांकि निर्दोष होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। सदमे में होने की वजह से वह जालंधर में रहने लगी। 13 फरवरी 2006 लक्ष्मीकांत ने दूसरी युवती से शादी कर ली। इसका पता चलने पर उसको मां-बाप ने घर से निकाल दिया। इस बारे में वह विधायक से मिलने गई। उन्होंने लक्ष्मीकांत के दोस्त के घर में रख दिया।पीड़िता बोली- ऐसे ही बना दिया प्रबंधकपीड़िता का कहना है कि विधायक द्वारा उनसे कोई संबंध और बातचीत की बात कह रहे हैं, जो गलत है। अगर विधायक मुझे नहीं जानते तो अपने कॉलेज की प्रबंधक कैसे बना दिया। क्या किसी भी राह चलती महिला को वो प्रबंधक बना देंगे। कॉलेज में आने पर वो उनसे बात करते थे। पीड़िता का कहना है कि पुलिस द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनको लोग धमका रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि गलत लोगों से दुश्मनी ले ली है। उनका कहना है कि सीएम योगी के राज मे उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा फतेहाबाद से चौथी बार विधायक बने हैं..1993 में भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरे थे। उन्होंने जनता दल के तत्कालीन विधायक को 15 हजार वोटों से अंतर से हराया था।2002 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लडे, बसपा उम्मीदवार को तकरीबन 5 हजार वोटों से हराया।2012 में बहुजन समाज पार्टी की ओर से विधायक चुने गए।2022 में बीजेपी से फिर विधायक चुने गए।