ब्रेकिंग
भाटापारा से शिवरतन शर्मा, बलौदा बाजार से टंक राम वर्मा का भाजपा प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है, कल देर शाम को जारी हो सकती है सूची छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा

ओडिशा से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जा रहे युवक को सीबीआइ की टीम ने दबोचा

रायपुर।  रेलवे की सीबीआइ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एक नाबालिग को बचाया है। रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर कैफे लाइट होटल के सामने एक युवक और नाबालिग लड़की मिली। आरोपित युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जा रहा था। लेकिन रेलवे सीबीआइ की टीम ने युवक के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

रेलवे सीबीआइ की टीम ने की कार्रवाई

रायपुर सीआईबी डिटेक्टिव विंग प्रभारी निरीक्षक मधुबाला पात्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक मधुबाला पात्र ने बताया कि पूछताछ करने पर लड़का विक्रम केसरी उर्फ तोफन लड़की को झांसा देकर ओडिशा से भगाकर लाया था। आरोपित युवक पहले से शादीशुदा है। डेढ़ साल की बेटी का पिता है। लड़की नाबालिग है, इसलिए रेलवे टीम ने इन्‍हें रोक लिया। आपराधिक मामला दर्ज किया है।

चाइल्ड लाइन रेलवे की मदद

मधुबाला पात्र ने कहा कि लड़की नाबालिग होने के कारण तत्काल चाइल्ड लाइन रेलवे स्टेशन रायपुर की सदस्य मधु बारले को जानकारी दी गई। पूछताछ करने पर नाबालिग ने उपरोक्त बातों को सही-सही जानकारी दी। इसके बाद लड़की के घर का मोबाइल नंबर लेकर उनके पिता से बातचीत की गई।

पिता ने बताया कि गुमशुगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस थाना काटाभांजी में केस दर्ज है। लड़की की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम हर तरफ खोज रही थी। इसके बाद दर्ज केस से नाबालिग की शिनाख्त कर उसके पिता को बुलाया गया। नाबालिग को उनके पिता को सौंप दिया गया है। साथ ही आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है।