मूंग खरीदी में की अनियमितता, 6 ट्रक मूंग वापस भेजी; अपग्रेड कर वेयरहाउस भेजने के निर्देश
सागर: चांदपुर मूंग खरीदी केंद्र में अनियमितता।सागर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में चांदपुर मूंग खरीदी केंद्र में अनियमितताएं सामने आई हैं। केंद्र से वेयरहाउस में भंडारण के लिए भेजी गई 6 ट्रक मूंग वापस भेज दी गई है। केंद्र प्रभारी को उक्त मूंग की ग्रेडिंग कराकर वेयरहाउस में भंडारण के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।दरअसल, सागर के चांदपुर मूंग खरीदी केंद्र से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई 6 ट्रक मूंग साईंखेड़ा वेयरहाउस में भंडारण के लिए भेजी गई थी। जहां मूंग की गुणवत्ता ठीक न होने से मार्कफेड और वेयरहाउस के अधिकारियों ने मूंग का भंडारण करने पर रोक लगा दी। मूंग से लदे हुए ट्रक पिछले पांच दिनों से वेयरहाउस के बाहर खड़े थे। ट्रकों में लदी मूंग की कीमत करीब 72 लाख रुपए होगी। मामले को कलेक्टर दीपक आर्य ने संज्ञान में लिया है।कलेक्टर आर्य ने बताया कि चांदपुर मूंग खरीदी केंद्र पर मूंग खरीदी में अनियमितता की गई है। करीब 3 हजार मेट्रिक टन मूंग खरीदी गई थी। जिसमें से करीब 800 मेट्रिक टन मूंग जिसकी गुणवत्ता ठीक थी, उसका भंडारण किया गया है। शेष मूंग में मिट्टी, कंकड, डंठल ज्यादा होने के कारण वापस किया गया है। मूंग को अपग्रेड कर मानक स्तर पर उसे भंडारण के लिए 7 दिनों में भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं केंद्र पर खरीदी में अनियमितताएं की गई थी। जिस कारण चांदपुर खरीदी केंद्र को आगे से खरीदी के लिए अधिकृत नहीं किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है।मानक स्तर की मूंग होने पर ही किया जाएगा भंडारणजिला विपणन संघ अधिकारी राखी रघुवंशी ने कहा कि चांदपुर समिति से भंडारण के लिए आई मूंग जांच के दौरान रिजेक्ट की गई है। मूंग अमानक स्तर की है। उसमें मिट्टी, डंठल ज्यादा हैं। केंद्र प्रभारी को मूंग की ग्रेडिंग कराकर नर्मदापुरम वेयरहाउस में भंडारण के लिए लाने का बोला गया है। मानक स्तर की मूंग नहीं होने पर उसका भंडारण नहीं किया जाएगा। समिति को वापस लेना होगी। चांदपुर खरीदी केंद्र की जांच की थी। जांच में केंद्र पर मूंग खरीदी में अनियमितताएं मिली थी। केंद्र पर नियम विरुद्ध खरीदी की गई है। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है।