ब्रेकिंग
भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह न मिलने पर छलका इस तेज गेंदबाज का दर्द

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 67 विकेट के साथ 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। घरेलू स्तर पर खुद को साबित करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर उनका दर्द छलका है। उनादकट ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जब मैं जब अपने पीक पर हूं, जब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, तो मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे कभी न कभी टीम में जगह मिलेगी। कम टूर्नामेंट के कारण अवसर कम हो गए हैं, लेकिन इसके परिणामस्वरूप बोर्ड ने हर सीरीज के लिए एक बड़ा पूल तैयार किया है। ऐसे में यह अपने आप में एक अवसर बन गया है और इस मायने में नहीं चुना जाना निश्चित रूप से निराशाजनक रहा है।’

29 वर्षीय क्रिकेटर ने भारत के लिए 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं । उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, सात एकदिवसीय और 10 टी 20 मैट खेले हैं। वहीं 89 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 327 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 2019  -20 सीज़न में कुल मिलाकर शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया। उन्होंने 2018-19 सीजन में भी 39 विकेट लिए, जिसमें सौराष्ट्र फाइनल में विदर्भ से हार गया।

इंग्लैंड में भारत ए सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद थी

उनादकट ने एकमात्र टेस्ट दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में भारत ए सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘आप नहीं जानते कि क्या उम्मीद की जाए। आप नहीं जानते कि कौन सा टूर्नामेंट आ रहा है और क्या तैयारी करनी है। मैं उम्मीद कर रहा था कि भारत ए सीरीज़ होगी, जो इंग्लैंड दौरे से पहले होनी थी। मुझे इसमें मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’