टॉप शहरों में लग्जरी घरों का किराया आठ से 18 फीसदी तक बढ़ा
देश के शीर्ष सात शहरों में पिछले दो वर्षों के दौरान लग्जरी घरों का किराया आठ से 18 प्रतिशत तक बढ़ गया है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक के अनुसार देश के प्रमुख शहरों के पॉश रेसिडेंशियल कॉलोनियों में औसत मासिक किराये में बीते दो वर्षों के दौरान आठ से 18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि इस दौरान उनका पूंजीगत मूल्य महज दो से नौ फीसदी तक ही बढ़ा है।एनारॉक के अनुसार देश के सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन,चेन्नई, कोलकाता,बेंगलुरु,हैदराबाद और पुणे में लग्जरी रिहायशी संपत्तियों की मांग खरीदने और किराए पर लेने के लिए बढ़ी है। इस दौरान मुंबई के वर्ली में किराए में सबसे अधिक 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस इलाके में कम से कम 2000 स्क्वायर फीट के घरों जो किराया दो लाख रुपया प्रति महीना था वह इस वर्ष 2.35 लाख रुपया प्रति महीने पर पहुंच गया है।