सब डिपो शुरू करने की मांग पर लोगों ने बजाई बीन; अनिश्चितकालीन धरने की धमकी
महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बस स्टैंड पर सब डिपो का भवन बन कर तैयार है, लेकिन सरकार के द्वारा उसको शुरू नहीं किया जा रहा। इसको लेकर गुरुवार को बस स्टैंड पर सांकेतिक धरना भी दिया। बीन बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह के अंदर सब डिपो शुरू नही किया गया तो बस स्टैंड पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा, सुमित फौजी, आप के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संदीप ने कहा कि सरकार दक्षिण हरियाणा के साथ भेदभाव कर रहीं है। सब डिपो का भवन करीब डेढ़ वर्ष से बनकर तैयार है। लेकिन सरकार राजनीतिक कारणों के चलते सब डिपो को शुरू नहीं कर रहीं है। इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।उनका कहना है कि अगर जल्द सब डिपों को शुरू नहीं किया गया तो यह भवन थोड़े दिनों में कंडम हो जाएगा इसमें कुछ जगह दीमक लगनी शुरू हो गई है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार में सब डिपो की घोषणा हुई थी। इस समय प्रदेश भाजपा सरकार है इसलिए सरकार इस सब डिपो को शुरू नहीं कर रहीं है।