ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

चक्रवाती तूफान यास में अपने और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों पर दें ध्‍यान

नई दिल्‍ली। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास लगातार खतरनाक बनता जा रहा है। इसकी वजह से आज ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट पर पहुंचने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 26 मई को ये तूफान ओडिशा के उत्‍तर और पश्चिम बंगाल के तट को पार गर लेगा। वहीं पारादीप और सागर द्वीप धामरा पोर्ट के काफी निकट होने से चिंता काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार दोपहर तक ये तूफान काफी भयंकर रूप धारण कर लेगा। आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही ये बता चुका है कि इस तूफान के दौरान 165 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इस तूफान से कम से नुकसान के लिए राज्‍य और केंद्र सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई तटवर्तीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश होती है। ऐसे में जरूरी ये भी होता है कि हम खुद भी एहतियातन वो सभी उपाय करें जिनसे जान-माल की कम से कम हानि हो सके। ऐसे में कुछ छोटी लेकिन महत्‍वपूर्ण बातें हैं जिन्‍हें यदि कर लिया जाए तो नुकसान से बचा जा सकता है।

करें ये उपाय:- 

  • एहतियात के तौर पर चक्रवाती तूफान के आगमन से पहले ही अपने घर की लाइट का मेन कनेक्‍शन स्‍वीच बंद कर दें जिससे तूफान के प्रभाव से घर में किसी तरह के करंट फैलने की आशंका खत्‍म हो जाए।
  • अपने घर की कुकिंग गैस सप्‍लाई को भी बंद कर दें। चक्रवाती तूफान में इसको नुकसान पहुंचने से ये काफी खतरनाक हो सकता है। यदि आपको पास में गैस सिलेंडर है तो उसको भी सुरक्षित स्‍थान पर रख दें।
  • घर के सभी खिड़की और दरवाजों को अच्‍छे से बंद कर लें। यदि आपका घर चक्रवाती तूफान के रास्‍ते में आता है तो बेहतर होगा कि आप समय रहते दूसरे किसी भी सुरक्षित स्‍थान पर चले जाएं।
  • चक्रवाती तूफान के समय किसी भी सूरत में घर से बाहर निकलने की गलती न करें। अपने घर में अपने परिवार के बीच रहें और हौंसला बनाए रखें।
  • इस तरह की प्राकृतिक आपदा से पहले ही ये जरूर सुनिश्चिम कर लें कि आपके पास अपने लोगों को किसी भी तरह की चोट लगने पर फर्स्‍ट एड के तौर पर कुछ दवाएं और अन्‍य चीजें मौजूद हों। इनको अपने पास ही रखें।
  • अपने पास सभी आपातकालीन सेवाओं की एक लिस्‍ट रखें जिसमें सभी फोन नंबर मौजूद हों।
  • चक्रवाती तूफान को लेकर अफवाहों पर ध्‍यान न दें। केवल सरकारी सूत्रों और अधिकारियों की बातों का अनुसरण करें और अफवाहों को फेलाने से भी बचें।
  • चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर यूं तो समुद्री तट से सटे सभी इलाकों में एहतियातन सभी लोगों को समुद्र में जाने से मना कर दिया जाता है लेकिन आपको भी यदि कोई इससे अनजान व्‍यक्ति दिखाई दे तो उसको ऐसा करने से मना करें।
  • चक्रवाती तूफान के दौरान राहत कार्य में लगे लोगों पर गुस्‍सा न हों और अपना धैर्य बनाए रखें। यदि संभव हो सके तो इन अधिकारियों या लोगों की मदद में अपना पूरा सहयोग दें।
  • अपने पास कुछ जरूरी चीजों को रखें, जैसे- टार्च या इमरजेंसी लाइट। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस तरह के भयंकर चक्रवाती तूफान से पहले ही घरों की बिजली को काट दिया जाता है ताकि नुकसान न हो और करंट न फैले। ऐसे में आपके पास टार्च या दूसरी इमरजेंसी लाइट का होना जरूरी है।
  • अपने पास खाने पीने की जरूरी चीजें बनाकर रखें और इनको किसी भी सूखी जगह पर स्‍टोर करें। इन्‍हें जमीन पर रखें।
  • किसी भी तरह से बिजली के खंभे, विशाल पेड़ों और घरों की दीवार के पास अपने को सुरक्षित करने के लिए खड़े न हों। ये नुकसानदेह हो सकता है।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि चक्रवाती तूफान में आपकी ही तरह दूसरे भी फंसे हैं इसलिए मदद के लिए हमेशा खुद को तैयार रखें।
  • बुजुर्गों और बच्‍चों का विशेषतौर पर ध्‍यान रखें।