दुकानदार को स्कूटी ने मारी टक्कर; ट्रैक्टर पलटने से किसान की जान गई
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक सच मार्केट का दुकानदार तो दूसरा किसान है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में ले जाया गया है। हादसों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।स्कूटी की टक्कर से मौतपहले हादसे में 58 वर्षीय राकेश कुमार बीती रात को डेरा सच्चा सौदा की सच मार्केट के नजदीक स्थित अपनी दुकान बंद कर कल्याणनगर स्थित घर जा रहा था। रास्ते में घर के नजदीक पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी। राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के बेटे का मित्र मौके पर पहुंच गया और परिजनों को बताया। हादसे में चोट लगने से राकेश का खून काफी बह गया था। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।कुत्ताबढ़ में किसान की मौतदूसरा मामला गांव कुत्ताबढ़ का है। कुत्ताबढ़ निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार खेत से घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह घग्गर नदी पुल के पास पहुंचा, तो उसकी ट्राली पलट गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का एक छोटा बच्चा भी है। परिजन आज एकत्रित होकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।