ब्रेकिंग
परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी सूचना: बलौदाबाजार में दीर्घकालिक वीजा नवीनीकरण अब अनिवार्य भारत सरकार की नीति के तहत देश में रह रहे विदेशी नागरिको... परशुराम जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया भव्य स्वागत एवं सेवा कार्य बिजली कटौती और पानी की समस्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार- सुशील शर्मा पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे

मोदी-2 के दो साल पूरे होने पर 4500 शक्ति केंद्रों पर सेवा करेगी भाजपा

रायपुर। केंद्र की मोदी सरकार की दूसरी पारी के दो साल पूरे होने पर 30 मई को भाजपा सभी 4500 शक्ति केंद्रों पर सेवा कार्य करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश महामंत्रियों से चर्चा की। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इसमें तय किया गया कि देश के एक लाख गांव में सेवा कार्य किया जाएगा।

प्रदेश में शक्ति केंद्र स्तर पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए रक्तदान, स्वच्छता अभियान और अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। शिवप्रकाश ने मीडिया विंग, आइटी सेल और इंटरनेट मीडिया सेल की बैठक ली। इसमें राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने के निर्देश दिए। दोनों बैठकों में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी मौजूद थे।

भाजपा नेताओं को उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की विफलता को उजागर करें। आइटी सेल सक्रियता के साथ कांग्रेस के आरोपों का जवाब दें। शिवप्रकाश ने आइटी सेल के कार्यकलाप को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कांग्रेस आइटी सेल से तुलना करते हुए कहा कि हर आरोप का तथ्यों के साथ जवाब दें।

शिवप्रकाश ने मीडिया की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में एक-एक पदाधिकारियों से सवाल-जवाब किया। हर पदाधिकारी से तीन से चार सवाल पूछे। जवाब मिलने के बाद अगले पदाधिकारियों से सवाल किया। इसमें विषय के आधार पर कांग्रेस को घेरने का निर्देश दिया। साथ ही टीवी डिबेट में रिसर्च के साथ पार्टी का पक्ष रखने का निर्देश दिया।

इंटरनेट मीडिया को करें मजबूत

शिवप्रकाश ने कहा कि इंटरनेट मीडिया को भी मजबूत करें। उन्होंने एक-एक विषय पर चर्चा की। भाजपा मीडिया विभाग की बैठक में प्रमुख रूप से नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, नीलू शर्मा, नरेश गुप्ता, केदार गुप्ता, रसिक परमार, दीपक म्हस्के, पंकज झा, मुकेश शर्मा, अमित चिमनानी, उमेश घोरमोड़े, अनुराग अग्रवाल, मितुल कोठारी सहित अन्य मौजूद थे।