भाषण प्रतियोगिता और नाटक का भी किया गया आयोजन
औरैया: औरैया में जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग क्वींस ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया, सपना गुप्ता, मोनिका गुप्ता, किमी पोरवाल, नीलम पोरवाल, नंदिनी व शाइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी, सचिव श्याम वर्मा, संतोष सोनी, मनोज पोरवाल आदि मौजूद रहे।राइजिंग क्वींस ने समाज में चल रही समस्याएं भ्रष्टाचार, जनसंख्या वृद्धि, गरीबी, अशिक्षा, किसानों का गरीबी से बुरा हाल पर एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें राइजिंग क्वींस प्रेसिडेंट के स्टूडेंट और राइजिंग क्वींस ने मिलकर नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से गरीबों और किसानों की हालत के बारे में व्याख्यान किया। इसका जिम्मेदार बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी को बताया।औरैया में जायंट्स सेवा सप्ताह के समापन पर मौजूद लोग।10 बच्चों ने सहभागिता कीजायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के तत्वाधान में ब्रिलिएंट कंप्यूटर सेंटर पर ओजोन परत पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 बच्चों ने सहभागिता की। जिसमें प्रथम सौरभ, द्वितीय अरुण, तृतीय शिवानी और सांत्वना पुरस्कार के रूप में शिवम को चुना गया।