ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

दुर्घटना के बाद विवाद, सेल्समैन से 59 हजार लूटकर भागे युवक

बिलासपुर। जवाली पुल के पास सोमवार को मोटरसाइकिल से टक्कर मारने के बाद युवकों ने सेल्समैन से 59 हजार स्र्पये से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने जांच के बाद लूट के आरोपित युवकों को सरकंडा में पकड़ लिया है। उनके कब्जे से लूट की रकम और बैग जब्त किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है। गणेश नगर ओवरब्रिज के पास रहने वाला दीपक मानिकपुरी तेलीपारा स्थित मोदी इंटरप्राइजेस में काम करते हैं। वे डेटाल की सप्लाई और बिक्री की रकम वसूली का काम करते हैं। सोमवार की सुबह वे राजकिशोर नगर, दयालबंद, देवरीखुर्द, तोरवा हेमूनगर व जूना बिलासपुर क्षेत्र में आटो से सामान की सप्लाई कर वापस आ रहे थे।

इस दौरान उनके साथ आटो चालक कुणाल यादव भी मौजूद था। जवाली पुल के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी आटो को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर गिर गए। वहीं, आटो भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर सेल्समैन ने युवकों को आटो बनवाने के लिए कहा। युवक आटो बनवाने का झांसा देकर तेलीपारा संजय मेवावाला गली में लेकर गए।

वहां पर युवक सेल्समैन से बहस करने लगे। इस बीच दोनों युवक सेल्समैन से 59 हजार स्र्पये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस को पता चला कि घटना में शामिल एक युवक डबरीपारा अजाक थाना के पीछे रहने वाला राहुल पासी(20 वर्ष) है।

इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपने साथी अवध साहू(30 वर्ष) निवासी डबरीपारा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। युवकों ने लूट की रकम आपस में बांट ली थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 59 हजार स्र्पये जब्त कर लिए हैं।

बाइक भी निकली चोरी की

घटना की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित युवकों को पकड़ लिया। उनसे रकम जब्त करने के बाद घटना में प्रयुक्त बाइक के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि युवक अपने परिचित से बाइक लेकर शहर की ओर गए थे। वापस आने के बाद उन्होंने बाइक वापस कर दी है। इस पर पुलिस ने बाइक की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि बाइक भी चोरी की है। बाइक को आरोपित ने सरकंडा क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपित बाइक डबरीपारा के पास ही छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी सरकंडा पुलिस को देकर बाइक जब्त कर ली है।