जॉब कार्ड का भुगतान नहीं करने पर जताई नाराजगी
सीधी: सीधी विधायक ने जनपद पंचायत के कामों की समीक्षा की। इसमें उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ और उपयंत्री को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विधायक ने मेढ़ बंधान, खेत तालाब, पशु शेड, सीसी सड़क निर्माण की समीक्षा की।विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड बनाने में देरी और जॉब कार्ड का समय पर भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताई। लापरवाही करने वाले सभी कर्मचारी व अधिकारियों को फटकार लगाई। आम जनता के कार्यों को करने के लिए निर्देशित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को तुरंत लाभ मिले। ग्राम बरम्बाबा, कुचवाही के सचिव को तुरंत काम करने के लिए निर्देशित किया है। उन्हें तीन महीने में आयुष्मान बनाने का लक्ष्य दिया था, अभी तक केवल 10 कार्ड बनाने पर फटकार लगाई। बैठक में मुख्य रूप से सीईओ, इंजीनियर, उपयंत्री वा संबंधित गांव के पीसीओ उपस्थित थे।