ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

ट्रक रोककर डकैती का फरार आरोपित पकड़ाया

बिलासपुर।  हाईवे में ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट और डकैती के मामले में फरार आरोपित को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया है। मामले में पांच आरोपित पहले ही पकड़ लिया गया है। रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि बीते 25 मार्च की रात छह युवकों ने मदनपुर के पास मुख्य मार्ग मंे तीन ट्रकों को रोककर मारपीट कर ड्राइवर और खलासी से 12 हजार स्र्पये लूट लिए थे।

सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित रितिक पांडेय, आकाश कौशिक, चंद्रमणी प्रेमी, विश्वास दुबे और जयकुमार कोशले को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, मामले में ओमकेश गौतम फरार चल रहा था। आरोपित को पकड़ने पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित ओमकेश अपने घर आया है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

भागकर छुपे थे ढाबे में, पुलिस को दिया चकमा

25 मार्च की रात आरोपित युवकों ने मदनपुर मोड़ के पास ट्रक ड्राइवरों को लूटपाट की थी। इसके बाद पीड़ित ड्राइवरों ने घटना की जानकारी डायल 112 और रतनपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह और पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान आरोपित युवक ढाबे में छुपे थे। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर पांच आरोपित को पकड़ लिया।

वहीं, ओमकेश पुलिस की टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए युवकों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपित के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान वह फरार हो गया था। पुलिस आरोपित को पकड़ने लगातार उसकी खोज कर रही थी। वहीं, मुखबिर को भी उसकी सूचना देने के लिए लगाया था। मंगलवार को सूचना पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।