5 एजेंसियों के बनाए गए 67 केंद्र, क्रय केंद्र पर लापरवाही न बरतने के निर्देश
अंबेडकरनगर: धान केंद्रअंबेडकरनगर के 67 केंद्रों पर धान की खरीद की जाएगी। किसानों को धान की बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए पांच एजेंसियों के 67 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए अभी से ही दो नई एजेंसी व 34 क्रय केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। पहले 33 केंद्रों को खरीद के लिए चुना गया था।पहले तीन एजेंसियों के 33 केंद्र बनाए गए थेजिले मे धान की उपज को देखते हुए औऱ किसानों को धान की बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दिया है। पहले धान खरीद के लिए 3 एजेंसी के 33 के केंद्र बनाए गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर पांच एजेंसियों के 67 केंद्र कर दिए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 22, पीसीएफ के 35, यूपीएसएस के सात, मंडी समिति के दो और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र शामिल है।केंद्रों पर लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाईकिसानों के हित को देखते हुए आगामी दिनों में क्रय केंद्रों की संख्या में और भी वृद्धि की जा सकती है। धान खरीद के समय अक्सर बोरे की कमी से किसानों को दो चार होना पड़ता है। खाद्य एवं विपरण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि धान की खरीद प्रारंभ होने से पहले क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए सभी एजेंसियों को पत्र भेजकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एजेंसियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया था कि धान के बोरों की खरीदारी जूम पोर्टल के माध्यम से समय रहते कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि नमी मापक यंत्र, कांटा, ओसाई पंखा की जांच समय रहते पूरी कर लें।