मौके से 95 हजार 220 रुपए किए बरामद, त्यौहारों पर जुए-सट्टे के अडड़े हो जाते है गुलजार
देवास: त्यौहारों का सीजन आते ही शहर में जुएं-सट्टे के अड्डे गुलजार होने लग जाते है। त्यौहारों के समय पुलिस का ध्यान व्यवस्थाओं पर रहता है। ऐसे में जुए सट्टे का संचालन करने वाले व्यक्ति इसका फायदा उठाते हुए शहर में जुएं-सट्टे का कारोबार शुरु कर देते है और बड़े स्तर से इनका संचालन करते है।कोतवाली पुलिस ने नवरात्रि के पहले ही नई आबादी यूनियन बैंक के पीछे वाली गली में जुआं खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ा और उनके पास से कोतवाली पुलिस ने 95 हजार 220 रुपए सहित 52 ताश के पत्ते बरामद किए।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को कल शाम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नई आबादी क्षेत्र में जुआं खेल रहे है। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके मौके से करीब 13 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 95 हजार 220 रुपए बरामद किए है। कोतवाली पुलिस ने हरिश पहाडिय़ा,आमीन मंसूरी, मनोज बरोड़, संजय परमार,इम्तियाज अंसारी सहित अन्य 8 लोगों के खिलाफ 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।