बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ एक माह से लगातार रेजिडेंट्स का जारी है विरोध प्रर्दशन, बिल्डर सुनने को नहीं है तैयार
फरीदाबाद: आसपास के अन्य रेजिडेंटस भी हो रहे लामबंद, लोग बाेले, जब तक उनकी मांगों पर नहीं किया जाता विचार, आंदोलन नहीं होगा खत्म।ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर सोसाइटी दो के लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रेजिडेंट्स बिल्डर पर मनमानी तरीके से मेंटीनेंस चार्ज बढ़ाने, बिजली का स्थायी कनेक्शन व आक्यूपेशन सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगा रहे हैं।उनका आरोप है कि बिल्डर ने कंपनी ने बिना आरडब्लूए से पूछे बिना जुलाई माह में मेंटीनेंस चार्ज 44 फीसदी तक बढ़ा दिया लेकिन सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सोसाइटी में बिजली की व्यवस्था बेहद खराब है। लोगों को अभी तक आाक्यूपेशन सर्टिफिकेट तक नहीं मिला है। जनरेटर सेट से बिजली सप्लाई का चार्ज पांच गुना अधिक वसूला जाता है। रविवार को प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि जब तक बिल्डर रेजिडेंटस की मांगों पर विचार नहीं करता है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। रेजिडेंट्स के विरोध प्रदर्शन का एक महीने बीत चुका है लेकिन बिल्डर अभी तक बात करने की सार्थक पहल नहीं की है।सोसाइटी की महिलाओं में दहशत का माहौलसेक्टर 77 बीपीटीपी पार्क फ्लोर एक के आरडल्ब्यूए के प्रधान दिनेश चंद्र दीक्षित पर हुए हमले के बाद सोसाइटी में रहने वाली महिलाओं में दहशत का माहौल है। उन्हंे इस बात का डर है कि राजनीतिक संरक्षण में पलने वाले ये गुंडे कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न कर दें। रेजिडेंटस का आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गुंडे आरडब्लूए पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी देकर या उनके घर की महिलाओं पर तेज़ाब फेंकने तक की धमकी देते हैं। ख़ुद के साथी गुंडों को जबरन सोसायटी के एजेंसी में भर्ती करा यहां गुंडाराज चला रहे हैं। पूरे ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटियों में यही खेल चल रहा है। करोड़ों के फ्लैट खरीदकर रहने वाले रेजिडेंटस पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। इस गुंडागर्दी पर रोक लगाने के लिए सभी आरडब्लूयए को एक जुटकर विरोध करना होगा। लोगों ने पुलिस प्रशासन से भी इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।