एंटी भू-माफिया के तहत तीन के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई
मैनपुरी, किशनी,ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर दुकान व मकान का निर्माण करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है। गांव ऊंचा इस्लामाबाद निवासी पूर्व प्रधान राजेश तिवारी की ओर से शिकायत की गई थी। बताया था कि मुख्य मार्ग पर भू-माफिया गैंग के लीडर अवधेश उर्फ अवधेशानंद हाल निवासी बमहोरा थाना बकेवर इटावा साथी राजकुमार निवासी गांव कुंदरपुर ऊंचा इस्लामाबाद, आशिक निवासी ऊंचा इस्लामाबाद ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर 10 दुकानें बना ली हैं और मकान का निर्माण भी करा लिया है। शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए गए तो पुलिस ने लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की। शनिवार को तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है।अपराधी भू-माफिया किसी भी कीमत पर बचने नहीं पाएंगे। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। – कमलेश दीक्षित, एसपी मैनपुरीग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एंटी भू-माफिया के तहत कार्रवाई की गई है। किसी भी कीमत पर सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। – आरएन वर्मा, एसडीएम किशनीरामजी लाल गोस्वामी ब्यूरो प्रमुख