15 साल की किशोरी रेप, मंडीदीप, रायसेन में छिपकर करता रहा मजदूरी
नर्मदापुरम: रेप का फरार आरोपी आकाश पाल।नर्मदापुरम में 15 साल की किशोरी से रेप कर दो साल से फरार आरोपी रविवार को पकड़ाया। देहात थाना पुलिस ने आरोपी आकाश पिता रघुवीर पाल (21) को उसके घर इटारसी न्यू यार्ड से गिरफ्तार किया। फरार आरोपी आकाश पर 3 हजार का इनाम घोषित था। 15 साल की किशोरी से रेप के बाद रायसेन, मंडीदीप, भोपाल में छुपकर मजदूरी कर रहा था। रविवार को आरोपी अपने घर पहुंचा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने आरोपी आकाश ने दो साल पहले 15 साल की किशाेरी से बहला-फुसला कर प्यार के झांसे में फंसा। फिर उसने पीड़िता से रेप किया। पीड़िता को धमाया कि किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। पीड़िता की शिकायत पर नवंबर 2020 में आरोपी आकाश के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। तभी से आरोपी फरार हो गया। आरोपी आकाश मंडीदीप, रायसेन, भोपाल में जगह बदल-बदलकर मजदूरी करता रहा। दो साल से परिजन के भी वह संपर्क में नहीं था। उस पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित था। रविवार को आरोपी न्यू यार्ड इटारसी अपने घर आया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी चौकसे के नेतृत्व में एसआई आकाशदीप, रिपुदमन सिंह, आरक्षक शुभम राय, अजमेश इटारसी पहुंचे और उसे पकड़ लिया।