CM सिटी में 90,000 एकड़ फसल प्रभावित, टेंशन में किसान, निकालने में लगेंगे 7 दिन
चंडीगढ़: बारिश के पानी से भरे खेत में खड़ा किसान।हरियाणा में 5 दिनों की बारिश से किसान टेंशन में आ गया है। प्राथमिक रिपोर्ट में राज्य के 8 लाख एकड़ खेतों में बारिश का पानी भर गया है। पानी को निकालने में 7 दिन का समय लगेगा। हालांकि हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के डीसी को खेतों से पानी निकालने के लिए हिदायत दी है। साथ ही आज से फसलों को हुए नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी शुरू करने के निर्देश सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं।सीएम सिटी में 90,000 एकड़ फसल प्रभावितअकेले सीएम सिटी करनाल में 90 हजार एकड़ धान के खेतों बारिश का पानी भरा हुआ है। वहीं कैथल में 4000 एकड़ धान की फसल प्रभावित हुई है। कृषि विभाग के प्राथमिक आंकड़ों में सामने आया है कि सूबे में लगभग 8 लाख एकड़ धान के खेतों में बारिश का पानी भर गया है। किसान फसल को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि सरकार की ओर से भी खेतों में भरे पानी को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।खेतों में भरा बारिश का पानी।पूसा-1509 और PR-126 फसलों को ज्यादा नुकसानहरियाणा के किसानों ने बताया कि मुख्य रूप से कम अवधि की पूसा-1509 और PR-126 जैसी किस्मों को नुकसान पहुंचा है। नमी की मात्रा अधिक होने से भविष्य में बाजार में कीमतों में गिरावट आ सकती है। जो लोग अपनी फसल काट कर अनाज मंडियों में पहुंच चुके हैं, वे आढ़तियों की जारी हड़ताल के कारण अपनी उपज नहीं बेंच पा रहे हैं।अंकुरित होने लगीं फसलें।खेतों में बिछी फसल, अंकुरित हो रहे दानेबारिश के बाद चली हवा से धान और बाजरे की फसल खेतों में बिछ गई है। खेतों में पानी भरे होने से फसल के दाने अंकुरित होने लगे हैं। मजबूरी में ऐसी फसलों को किसान फेंकने के लिए मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि CM मनोहर लाल को बारिश से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए विशेष व्यवस्था करनी चाहिए।रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा मुआवजाकृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बारिश से प्रभावित फसलों की स्पेशल रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। जिसके आधार पर किसानों को फसलों के खराबे का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खेतों में जमा पानी की निकासी एक सप्ताह में करवा दी जाएगी और रबी फसलों की बिजाई तक खेतों से पानी निकलवाया जाएगा। इस मामले में कोई भी कोताही बरतेगा तो कार्रवाई की जाएगी।सुरजेवाला बोले-सोई पड़ी खट्टर-दुष्यंत सरकारबारिश से फसलों को हुए नुकसान पर हरियाणा कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि मंडी से खेत तक लाखों एकड़ फसल ख़राब,न पानी निकासी, न MSP, न मुआवज़ा। हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार सोई पड़ी हुई है। अन्नदाता की चीत्कार कोई नहीं सुन रहा है।