बड़ा हादसा नेशनल हाइवे पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, दो लोग दबे, रेस्क्यू जारी
शाजापुर। जिले के नेशनल हाइवे पर जलोदा जोड़ के समीप अल टमाटर से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दो लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है।
सुनेरा-उकावता पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ट्रक में टमाटर भरकर इंदौर से ग्वालियर की ओर जा रहा था। ग्राम पनवाड़ी से कुछ ही दूरी पर जलोदा जोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस द्वारा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ है।
इसके साथ ही ट्रक के नीचे 2 लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम किया जा रहा है। समाचार के लिखे जाने तक ट्रक के नीचे दबे लोगों के जीवित या मृत होने की पुष्टि नहीं हुई है।