अतिरिक्त रोडवेज बस चलाने की मांग; नहीं पहुंच पाते शिक्षण संस्थान
हिसार सिटी: हिसार के गांव मात्रश्याम में रोडवेज की बस रोके छात्र।हरियाणा के हिसार जिले के मात्रश्याम गांव के विद्यार्थियों ने बसों की कमी के चलते मंगलवार सुबह गांव में आने वाली रोडवेज़ बस रोककर सड़क पर धरना शुरू कर दिया। गांव के विद्यार्थियों ने इस दौरान दूसरे वाहनों को भी रोका। विद्यार्थियों ने 2-3 और बस चलाने की मांग की। रोड़ जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छात्र-छात्राओं से जाम खुलवाने का प्रयास भी किया। लेकिन विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने काफी देर तक रोड़ जाम लगाए रखा।बसें पीछे ही फुल आती हैं, चढ़ नहीं पातेछात्रों ने कहा कि मात्रश्याम से करीब 200 छात्र-छात्राएं हिसार के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई करते है। सुबह बगला की तरफ से 2 बसें हिसार आती हैं, लेकिन पीछे से ही दोनों बसें फुल भरी आती है और गांव के बच्चे बस में चढ़ नही पाते हैं।जिसके कारण प्रतिदिन संस्थान मे पहुंचने के लिए लेट हो जाते है और पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इस कारण आज छात्र-छात्राओं ने मिलकर रोड़वेज की बस रोकी है। जब तक रोडवेज़ प्रशासन हमें अतिरिक्त बस नही चलाने का आश्वासन देता तब तक रोड़ को जाम करेंगे।छात्राओं की स्पेशल चलाने की मांगमात्रश्याम की छात्रा कल्पना ने बताया कि रोड़वेज की बस हमारे गांव मे सुबह करीब 7 और 8.15 बजे आती है। इसके बाद सुबह के समय कोई बस नही आती है, जिससे काफी परेशानी होती है। हमारी मांग है कि रोडवेज की बस 1 स्पेशल बस गांव के लिए चलाई जाए। ताकि सभी छात्र-छात्राएं समय पर शिक्षण संस्थान मे पहुंच सके।दो बसों से कुछ नहीं होताग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय गांव में बगला रूट से हिसार की तरफ दो बस ही आती है जिनमें पीछे ही सवारियों की भरी होती है। ऐसे मे लड़कों के साथ साथ लड़कियों को भी वहीं कई बार बस के गेट पर लटक कर जाना पड़ता है और हादसा होने का खतरा भी रहता है। इसलिए हमारे गांव के विद्यार्थियों के लिए रोडवेज़ स्पेशल बस चलाएं।