सुसाइड नोट में लिखा-मेरे जिस्म से खेला, दिल भर गया तो छोड़ दिया, उसे छोड़ना मत
हरदोई: इसने फांसी लगाकर जान दे दी है।हरदोई में एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर खुदकुशी कर ली। युवती ने फांसी लगाने से पहले महिला हेल्पलाइन पर फोन किया और आत्महत्या की बात कही। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती युवती की फांसी पर लटकने से मौत हो चुकी थी।युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने प्रेमी को जिम्मेदार बताया है। उसने प्रेमी पर प्यार का नाटक करने और शारीरिक शोषण करने और जी भर जाने पर छोड़ देने की बात लिखी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवती के कमरे से मिला सुसाइड नोट।सुसाइड नोट में लिखा-मेरी मौत का जिम्मेदार प्रत्युषयुवती ने सुसाइड नोट में लिखा है, ”मेरी मौत का जिम्मेदार प्रत्युष है, पहले उसने हमसे प्यार का नाटक किया। फिर मेरे जिस्म के साथ खेला। फिर दिल भर गया तो छोड़ दिया। आप लोग उसे छोड़ना मत। प्लीज, हम उसके बिना जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं। नीचे युवती ने लिखा आदर्श मौर्या।”कमरे में लटका मिला युवती का शवमामला पिहानी थाना क्षेत्र के रैंगाई गांव का है। यहां के युवती के पिता ने बताया, ” मेरी बेटी बीए कर चुकी थी। गांव के प्रत्यूष के साथ उसका प्रेम-प्रसंग था। बेटी प्रत्यूष से शादी करना चाहती थी। रविवार की रात मैं खेत की रखवाली करने गया थे। घर पर बेटी के अलावा उसकी बहन और पत्नी थी। देर रात बेटी ने कमरे की छत में लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टा से फंदा लगा लिया।”पिता ने आगे बताया, “सोमवार को बेटी के कमरे से बाहर नहीं आने पर पत्नी जगाने गई। वहां कमरे में बेटी का शव फांसी पर लटका मिला। हमने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बेटी ने अपनी मौत का जिम्मेदार प्रत्यूष उफ आदर्श को ठहराया है।कुछ दिनों से आदर्श कर रहा था इग्नोरग्रामीणों ने बताया, “युवती ने बिलग्राम तहसील क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज से बीए पास की थी। इस दौरान गांव का रहने वाला प्रत्यूष उर्फ आदर्श मौर्य हरदोई में रहकर पढ़ाई करता था। इस दौरान एक ही गांव के होने के चलते दोनों के बीच नजदीकियां गड़ गईं। लेकिन कुछ दिन पूर्व आदर्श ने वंदना से पीछा छुड़ाना शुरू कर दिया था।”पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया एफआईआरएएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया, “मृतका की मां ने प्रत्यूष के अलावा गांव के ही आशीष कुमार और राजकुमारी को भी वंदना की खुदकुशी का जिम्मेदार बताया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है।