गूगल पर ऑनलाइन नंबर सर्च किया, व्यक्ति ने 25 हजार ट्रांसफर करवाए
रेवाड़ी: साइबर थाना पुलिस ने फ्रॉड का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक के साथ शातिर ठग ने 25 हजार रुपए की ठगी कर दी। पीड़ित ने ऑनलाइन नंबर सर्च कर अपाचे बाइक का सौदा किया था। बाइक तो मिली नहीं उपरत से ठग ने उससे पैसे ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर की खड्डा बस्ती निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपाचे बाइक खरीदनी थी, जिसके लिए उसने गूगल पर ऑनलाइन डीलर का नंबर सर्च किया। उसने अपने मोबाइल नंबर से सर्च किए नंबर पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने अपाचे बाइक बेचने की बात की। दोनों के बीच 25 हजार रुपए में बाइक का सौदा हो गया।बाइक बेचने वाले शातिर व्यक्ति ने बाइक ट्रांसफर के लिए कागजात तैयार कराने के नाम पर सुनील 1 हजार रुपए ऑनलाइन मंगवाए। एक हजार रुपए ट्रांसफर करते ही शातिर ने कुछ देर बाद सुनील के वॉट्सऐप पर एक एफिडेविट भेज दिया। इसके बाद कॉल कर कहा कि उसकी बाइक भेजी जा रही है। कुछ समय बाद ही शातिर ने फिर से कॉल की और सुनील को बताया कि उसकी बाइक टोल पर खड़ी हुई है। पूरी पेमेंट फोन-पे पर ट्रांसफर करने के बाद ही बाइक रेवाड़ी पहुंच पाएगी।सुनील उसकी बातों में आ गया और उसने 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। घंटों इंतजार के बाद भी बाइक उसके पास नहीं पहुंची तो सुनील ने उसी नंबर पर कॉल की। इसके बाद शातिर ने और पैसों की डिमांड की। साथ ही उसके वॉट्सऐप पर बाइक की फोटो, आधार कार्ड व आरसी की फोटो भी भेज दी, लेकिन सुनील को उस पर शक हो गया और उसने तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।हर माह 15-20 ठगी के मामलेरेवाड़ी जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। पिछले 9 माह में सबसे ज्यादा वारदातें हुई हैं। औसतन हर माह 15-20 ठगी के मामले सामने आए है। इनमें सबसे ज्यादा ठगी ऑनलाइन लिंक भेजकर की गई। ज्यादातर ठगी की छोटी वारदातें आज भी उलझी हुई है। वहीं दूसरी तरफ साइबर थाना पुलिस ने ठगी के कई बड़े मामलों को ट्रेस भी किया है।