दो युवकों की हालत गंभीर, यूपीडा कर्मियों ने कार से निकलवाकर कराया एडमिट
कन्नौज: क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से हटवाकर साइड में किया गया।कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा ने घायलों को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कालेज में एडमिट करवा दिया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना सौरिख थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 154 के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा गई। इस कारण कार सवार कानपुर नगर जनपद बर्रा निवासी बाबी पुत्र वीरेन्द्र और उनका दोस्त सोहेल पुत्र सुलेमान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई।हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाया गया।क्रेन से हटवाई गई क्षतिग्रस्त कारघायलों को कार से बाहर निकलवाकर उन्हें एम्बुलेंस की मदद से पड़ोसी जनपद इटावा के सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती करवा दिया। वहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। यूपीडा टीम ने बाटी और सोहेल के परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दे दी। जबकि उधर एनसीसी की क्रेन ने क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खडा करवा दिया।मुकदमे की तारीख लेने जा रहे थेहादसे की सूचना की जानकारी जब यूपीडा टीम ने बाबी और सोहेल के परिजनों को दी तो उन्होंने बताया कि वह दोनों आगरा में रहकर कार की ड्राइवरी करते हैं। उन्हें एक मुकदमे की तारीख लेने के लिए शाहजहांपुर जाना था। इस कारण वह दोनों एक ही कार पर सवार होकर आगरा से लखनऊ की ओर एक्सप्रेस-वे पर जा रहे थे तभी सौरिख थाना क्षेत्र में कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे की सूचना पाकर परिजनों में खलबली मच गई।