स्टेट बैंक के कार्मिकों और उनके परिवार के 221 सदस्यों को लगा टीका
रायपुर। स्टेट बैंक के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सदस्यों का टीकाकरण किया गया। साथ ही लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने की सलाह दी है।
स्टेट बैंक अधिकारी संघ एवं स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय रायपुर के संयुक्त तत्त्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से 18 से 45 वर्ष की उम्र के बैंक स्टाफ एवं उनके परिवार वालों को प्रथम डोज दी गई। कोविड-19 के टीकाकरण कैंप का भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ कार्यालय रायपुर में मंगलवार को आयोजन किया गया।
इस शिविर का लाभ उठाते हुए 221 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्टेट बैंक अधिकारी संघ रायपुर के उप महासचिव वाई गोपालकृष्णा ने इस अवसर पर बताया कि शासन की मंजूरी प्राप्त होते ही टीकाकरण की आगामी तारीख़ एवं स्थान की घोषणा की जाएगी।
स्टेट बैंक अधिकारी संघ रायपुर मॉड्यूल के अध्य्क्ष विजय येचुरी एवं उप महासचिव वाई गोपालकृष्णा ने इस आयोजन की सफलता के लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कलेक्टर रायपुर एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का तथा समस्त सहयोगीयो का आभार प्रकट किया। साथ ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर सहयोग करने की अपील की। परिवार में भी जागरूकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक के डीजीएम परविंदर भारती, एजीएम विजय येचुरी, एजीएम शान्तनु अग्रवाल, स्टेट बैंक अधिकारी संघ के उपमहासचिव वाई गोपालकृष्णा के साथ श्रीधर हरि, शकील साजिद, मनोज गुप्ता, विनीत नायर, गिरीश मलवे, शान्तनु दासगुप्ता, आशुतोष वर्मा, शशांक भोगल, मकरन्द पटेल आदि उपस्थित थे।