मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, चार साल पहले हुई थी शादी
हरदोई: हरदोई में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।पाली थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी पति के साथ नोएडा में रह रही पत्नी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। परिजन शव लेकर गावं आ गए। ससुरालियों ने मायके पक्ष की गैरमौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।चार साल पहले हुई थी शादीलखीमपुर जिले के गावं बचिगावां थाना पसिगवां निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि उसने अपनी बेटी पूनम (22) की शादी पाली थाने के मेहंदीपुर निवासी पप्पू उर्फ विजय के साथ चार वर्ष पूर्व की थी। पति पप्पू उर्फ विजय, ससुर रामदास व सास, जेठ गुड्डू व उसकी पत्नी सरस्वती, देवर अमरीश अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व सोने की चैन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे मारते पीटते थे।मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गएमंगलवार की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने थाने से भगाने का आरोप का आरोप लगाते हुए पति सहित छ लोगों के खिलाफ एसपी को तहरीर दी है। थाना प्रभारी सुनील दत्त कौल ने बताया मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया है।परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दियापति ने बीमारी से महिला की मौत होने की बात बताई है। मृतका के एक वर्ष की एक बेटी है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। तहरीर के आधार पर छ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर उचित करवाई की जाएगी।