15 हजार रुपए चालान कटने से हैं नाराज, सड़क को किया जाम
जालौन: जालौन के उरई में बुधवार को ऑटो चालकों का एआरटीओ प्रवर्तन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। जहां सैकड़ों ऑटो चालकों ने एक साथ होकर सड़क पर उतर कर जालौन चौराहे पर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी चांदनी सिंह को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जालौन में ऑटो को चलाने वाले सैकड़ों ऑटो चालक उरई पहुंचे। जहां उन्होंने जालौन चौराहे पर ऑटो को एक लाइन में खड़ा करके सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाईसाथ ही ऑटो से चक्का जाम कर दिया। यह प्रदर्शन और चक्का जाम जालौन की एआरटीओ प्रवर्तन उमेश कुमार के खिलाफ किया गया। जिन्होंने बीते दिनों जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में ऑटो चालकों के 15-15 हजार रुपए के चालान किए हैं। इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। ऑटो चालकों ने चक्का जाम करते हुए उन्हें जालौन चौराहे पर खड़ा कर दिया। उसके बाद डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम चांदनी सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया हैऑटो चालकों का कहना है कि एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उनके ऑटो का आए दिन चालान किया जा रहा है। जिससे उन्हें रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इतना ही नहीं आरटीओ द्वारा तय की गई सीमा के अंदर ही वह अपना संचालन कर रहे हैं।एआरटीओ उन्हें परेशान कर रहे हैंइसके बावजूद भी उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बस संचालक के साथ मिलकर एआरटीओ उन्हें परेशान कर रहे हैं। सभी ऑटो चालकों ने मांग की है कि जिन ऑटो चालकों के 15-15 रुपए के चालान किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए। जिससे वह अपनी रोजी रोटी सही से चला सकें।