रेलवे स्टेशन के सामने से स्र्पये से भरा बैग ले भागा आटो चालक
बिलासपुर। हैदराबाद से मजदूरी कर लौटे श्रमिकों का स्र्पयों से भरा बैग लेकर आटो चालक भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की। इसके बाद आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने दो आरोपित को हिरासत में लिया है।
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बिल्हा क्षेत्र के बेलटुकरी में रहने वाले सरोज निषाद(19 वर्ष) परिवार के साथ हैदराबाद मजदूरी करने गए थे। बुधवार को वे अपने घर जाने के लिए ट्रेन से शहर पहुंचे थे। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद वे घर जाने के लिए आटो वालों से बातचीत कर रहे थे।
इसी बीच एक आटो का चालक उनका बैग लेकर भाग निकला। बैग में मजदूरी की 30 हजार स्र्पये थे। घटना से हड़बड़ाए सरोज ने इसकी जानकारी वहां मौजूद आटो चालकों को दी। इस पर आटो चालकों ने पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। साथ ही तोरवा पुलिस को भी इस संबंध में बताया। इस पर तोरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
इस दौरान वहां मौजूद आटो चालकों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से आटो चलाने वाला मिर्जा शहजादा(40) निवासी टिकरापारा मन्नू चौक ने अपने साथी शेख जाफर(28) निवासी चुचुहियापारा के साथ घटना को अंजाम दिया है। इस पर पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपित युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से 29 हजार 500 स्र्पये जब्त किए हैं। मामले में पुलिस आरोपित युवकों से पूछताछ कर रही है।