ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

अनलाक होते ही शराब दुकानों में उमड़ी भीड़

बिलासपुर। अनलाक होते ही बुधवार की दोपहर से देसी शराब की दुकानों में भीड़ लग गई। इस दौरान लोग कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए शराब लेने के लिए टूट पड़े। इससे शराब दुकानों के सामने बनाई गई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। 13 अप्रैल से जिले में लाकडाउन लगाया गया था। इस दौरान जिले में शराब की दुकानें समेत सभी व्यावसायिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इसके बाद बीते दिनों शासन की ओर से शराब की आनलाइन बिक्री शुरू की गई।

आनलाइन शराब की बिक्री के दौरान एप में गड़बड़ी होने के कारण कई लोगों को शराब नहीं मिल पा रही थह। वहीं, एंड्रायड फोन नहीं होने के कारण कई लोगों को शराब नहीं मिल पा रही थी। बुधवार से शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने देसी शराब की दुकानें खोल दीं। यहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरीकेड लगाए गए थे। बुधवार को शराब दुकान खुलते ही शराब खरीदने लोगों की भीड़ जुट गई। बेरीकेड के बावजूद भी शराब दुकानों के सामने लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे।

शनिचरी की दुकान में लंबी कतार

शराब दुकान खुलने के बाद शनिचरी स्थित देसी शराब दुकान में दिनभर कतार लगी रही। लोगों की भीड़ देख वहां पर मौजूद निजी सुरक्षाकर्मी खुद किनारे हो गए। वे दूर खड़े रहकर लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहते रहे। इसका असर लोगों पर नहीं हुआ।

अंग्रेजी शराब की आनलाइन बिक्री

अंग्रेजी शराब के लिए अभी भी आनलाइन बिक्री की व्यवस्था रखी गई है। बुकिंग के बाद दुकान के काउंटर या घर पर शराब पहुंचाई जा रही है। इसके कारण अंग्रेजी की दुकानों में भीड़ नहीं लग पा रही है।