गौ तस्करों पर कार्रवाई के दिये निर्देश, बोले- लंबित विवेचना का करें निस्तारण
भदोही (संत रविदास नगर): भदोही की औराई सर्किल की अपराध समीक्षा पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र के द्वारा बुधवार को की गई। इस दौरान उन्होंने गौ तस्करों पर कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही लंबित विवेचना को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परीक्षेत्र मिर्जापुर आर पी सिंह के द्वारा जनपद भदोही के औराई सर्किल अंतर्गत थाना चौरी, औराई और महिला थाना से संबंधित विवेचनाओं के संबंध में समीक्षा की गई। पाया गया कि तमाम विवेचना अनावश्यक रूप से लंबित हैं।साक्ष्य के संबंध में उचित जवाब नहीं दिया गयाइस बाबत क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों से जानकारी किया गया। तो साक्ष्य के संबंध में उचित जवाब नहीं दिया गया। जिसको लेकर डीआईजी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जल्द मामलों में कार्रवाई की जाए।उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र ने बैठक की।अफवाहों का तत्काल खंडन किया जाए डीआईजी ने इस दौरान निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली सूचनाओं और गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें। भ्रामक सूचनाओं व अफवाहों का तत्काल खंडन किया जाए। दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए। वहीं, उन्होंने गोवंश के अवैध परिवहन पर रोकथाम और गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।