ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

हर घर नल से जल पहुंचाने वाला पहला जिला बुरहानपुर, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्‍मान

बुरहानपुर। आगामी दो अक्टूबर को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह को सम्मानित करेंगी। उन्हें यह सम्मान जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने वाले देश के पहले जिले के रूप में दिया जा रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने 23 सितंबर को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के डायरेक्टर विकास शील ने कलेक्टर को अपने साथ योजना से जुड़े लोगों का दल लाने के लिए भी कहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह के साथ सीइओ जिला पंचायत रोहित सिसोनिया, स्व सहायता समूह की चार महिलाएं और लाेक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों का आठ सदस्यीय दल भी दिल्ली जा रहा है। मंच से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कलेक्टर को सम्मान पत्र सौंपेंगी।
ढाई सौ से ज्यादा गांवों में रिकार्ड समय में पहुंचाया पेयजल
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पेयजल पहुंचाने के मामले में मप्र का बुरहानपुर देश का पहला जिला बना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गत दिनों ट्वीट कर जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी थी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बुरहानपुर को बधाई दी थी। योजना के तहत जिले की 167 ग्राम पंचायतों के 254 गांवों के एक लाख से ज्यादा परिवारों को रिकार्ड समय में उनके घर में ही सहजता से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रवीण सिंह ने जल जीवन मिशन के माध्यम से जिले को महिला सशक्तिकरण का केंद्र भी बनाने का प्रयास किया है। पंचायतों में नल-जल योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्व सहायता समूहों को सौंपी गई है। ये महिलाएं ही ग्रामीणों से जल कर की वसूली और पानी की जांच कर रही हैं। इसके बदले उन्हें बीस प्रतिशत कमीशन दिया जा रहा है। जिले की करीब 17 सौ महिलाएं नल जल योजनाओं का संचालन कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
मिशन मोड में चला काम
केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में सितंबर 2020 में काम शुरू हुआ था। जिला प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस काम को मिशन मोड में लिया था। खासतौर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इसकी लगातार मानीटरिंग की। जिसका फायदा यह हुआ कि अधिकांश गांवों में छह माह के अंदर ही पाइप लाइन बिछाई जा चुकी थी। इनमें से कई गांव के लोगों को इसी समय से पेयजल मिलना भी शुरू हो गया था। इसके बाद टंकियों और शेष बचे कामों को पूरा कराया गया। सितंबर 2021 से पहले ही योजना को पूर्ण कर लिया गया था। इस काम में पीएचइ और जिला पंचायत के अधिकारियों ने भी खूब मेहनत की थी।
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में देश का पहला जिला बनने पर दो अक्टूबर को राष्ट्रपति बुरहानपुर जिले को सम्मानित करेंगी। इस कार्यक्रम में आठ सदस्यीय दल जिले से शामिल होगा।
– प्रवीण सिंह, कलेक्टर।