कार में आग लगने से जिंदा जला शख्स
नई दिल्ली। कंझावला थाना क्षेत्र के जटखोड-माजरा डबास रोड पर बृहस्पतिवार तड़के कार में आग लग गई। इससे चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार में जिंदा जला शख्स कौन था? इसकी जांच की जा रही है।बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस को कार से शव बरामद हुआ। शव पूरी तरह जल गया था। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि कंझावला थाना पुलिस को सुबह छह बजकर 40 मिनट पर एक पीसीआर काल मिली थी, जिसमें एक कार में जला हुआ शव होने की बात कही गई थी।वहीं, सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पाया कि ग्रैंड आइ10 कार माजरा डबास-जटखोड़ रोड पर जल चुकी थी, उसमें बैठा चालक भी पूरी तरह जल चुका था।मामले में आगे की जांच की जा रही है।