ब्रेकिंग
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा भाटापारा/सिमगा के शराब दुकानों में शराब ओवर रेट पर बिक्री की जा रही है-प्रशासन तत्काल बंद कराये-सुशील शर्मा युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ...

टीकाकरण केंद्र पर महिला नेत्री की दादागिरी, बुजुर्ग लाइन में होते रहे परेशान

इंदौर। कोरोना के टीकाकरण केंद्र पर भी राजनेताओं की सिफारिश और मनमानी लोगों को परेशान कर रही है। गुरुवार दोपहर फूटी कोठी स्थित नगर निगम के जोन पर चल रहे टीकाकरण में पूर्व पार्षद व भाजपा नेता कंचन गिदवानी के कारण लाइन में लगे बुजुर्ग घंटों परेशान होते रहे। दोपहर में टीकाकरण केंद्र पहुंची पूर्व पार्षद अपने साथ 15 से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंची। अपना प्रभाव दिखाकर साथ आए लोगों को टीका लगाने का निर्देश केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दे दिया। मौके पर मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष से भी भाजपा नेत्री की केंद्र के भीतर ही जमकर बहस हुई। विवाद के चलते केंद्र पर काफी देर तक टीकाकरण भी रुका रहा।

दोपहर करीब ढाई बजे पूर्व पार्षद टीकाकरण केंद्र पहुंची थी। गिदवानी एक वृद्धाश्रम संचालित करती है। गिदवानी अपने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को लेकर पहुंची थी। गिदवानी सीधे वैक्सीनेशन रूम में पहुंची और साथ आए लोगों को पहले टीका लगाने के लिए कह दिया। वहां टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे दूसरे बुजुर्गों ने इस पर टोका तो स्वास्थ्यकर्मियों ने गिदवानी को टोकन लेने के लिए कहा।
इस पर गिदवानी ने पहले सांसद शंकर लालवानी का नाम लिया। बाद में जोनल अधिकारी का आदेश होने की बात कही। टीकाकरण केंद्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष शानू शर्मा मौजूद थे। उन्होंने आकर जोनल अधिकारी को फोन लगाया तो अधिकारी ने किसी भी तरह की विशेष अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस पर गिदवानी शर्मा पर भड़क गई कि मेरे साथ आए लोग बुजुर्ग है। इस पर शर्मा ने केंद्र के बाहर लाइन में बैठे 40 से ज्यादा लोगों की ओर इशारा कर कहा कि ये भी सब बुजुर्ग हैं और सुबह से टोकन लेकर बैठे हैं। आप भी पहले टोकन लो। दोनों भाजपा नेताओं में जमकर बहस हुई।
शर्मा ने कहा कि कोई पूर्व पार्षद है इसका मतलब ये नहीं हो सकता की वो टीकाकरण की व्यवस्था को अपने हिसाब से कर दे। हालांकि पार्षद नहीं मानी। मंडल अध्यक्ष को बाहर कर दिया। स्वास्थ्यकर्मियों को डपटकर अपने लोगों को पहले टीका लगवाया।
कलेक्टर का आदेश था
कलेक्टर का आदेश था कि वृद्धाश्रम के बुजुुर्गों को पहले टीका लगेगा। आश्रम का मैनेजर बात करके गया था। उसे जोनल अधिकारी ने थोड़ी देर से आने के लिए कहा था। वेबवजह कुछ लोगों ने विवाद किया। उनके कारण ही टीकाकरण रुका।
– कंचन गिदवानी, पूर्व पार्षद