कमल नाथ पर एफआइआर के विरोध में कांग्रेसियों ने जलाए सांकेतिक पुतले
ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर हुई एफआइआर के विरोध में ग्वालियर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मप्र सरकार का पुतला दहन किया गया। महंगाई व दवाओं, इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए ब्लाकवार सांकेतिक पुतले जलाए गए। चूंकि कांग्रेस द्वारा पूर्व निर्धारित प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल तैनात था, ऐसे में कहीं कांग्रेसियों ने झाड़ू तो कहीं घास-फूंस जलाकर ही सांकेतिक विरोध दर्ज कराया। विधायक प्रवीण पाठक, सतीश सिकरवार, विधायक सुरेश राजे, लाखन सिंह एवं प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा आदि के नेतृत्व में धरने दिए गए।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े भी छुपा रही है। जिसके विरोध में 28 मई को शहर में स्थापित 28 राष्ट्रीय नेताओं एवं महापुरुषों की प्रतिमा के सामने धरना दिया जाएगा। 5-5 कांग्रेस कार्यकर्ता शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक धरना देंगे।
विधायक सिकरवार के कार्यालय पर मनाई गौतम बुद्ध की जयंतीः ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा.सतीश सिंह सिकरवार के ललितपुर कालोनी स्थित कार्यालय पर महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगीपूर्ण ढंग से जंयती मनाई गई। इस दौरान विधायक सिकरवार व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कौरव एवं आभार इंदरगंज ब्लाक अध्यक्ष राकेश गुर्जर ने व्यक्त किया। सिकरवार ने पंचशील नगर, सुजाता बुद्धविहार, शासकीय मल्टी बुद्धबिहार आदि स्थानों पर जाकर बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित किए। मौके पर सुधीर मंडेलिया, कमलेश इंदौरिया आदि मौजूद रहे।