ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

खुफिया एजेंसियों को जो बाइडन का आदेश, कोविड-19 उत्पत्ति की जांच की दोगुनी करें रफ्तार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से घातक कोरोना महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए जांच के अपने प्रयासों को दोगुना करने के लिए कहा, जिसके कारण दुनिया भर में करीब 35 लाख लोगों की जान जा चुकी है। बाइडन ने एक बयान में कहा, मैंने अब खुफिया एजेंसियों से ऐसी जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण करने के अपने प्रयासों को दोगुना करने के लिए कहा है जो हमें एक निश्चित निष्कर्ष के करीब ला सके। एजेंसियों को अपनी रिपोर्ट 90 दिनों में मुझे सौंपनी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह निष्कर्ष निकालने के लिए सुबूत अपर्याप्त हैं कि क्या यह किसी संक्रमित जानवर के साथ मानव संपर्क से उभरा है या प्रयोगशाला में हुई दुर्घटना से उभरा है। उन्होंने कहा, अधिकांश खुफिया समुदाय को यह नहीं लगता कि इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त जानकारी है कि किसकी संभावना अधिक है।

राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांच में सहायता करने का निर्देश दिया और चीन से महामारी की उत्पत्ति को लेकर अंतरराष्ट्रीय जांच में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने इस संभावना को खारिज कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय जांच में पूरी तरह से सहयोग करने में चीनी सरकार के इन्कार के मद्देनजर एक निश्चित निष्कषर्ष कभी नहीं निकाला जा सकता।

बाइडन ने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में समान विचारधारा वाले साझेदारों के साथ काम करता रहेगा ताकि चीन पर पूर्ण, पारदर्शी, साक्ष्य-आधारित अंतरराष्ट्रीय जांच में भाग लेने और सभी डेटा और साक्ष्य तक पहुंच प्रदान करने के लिए दबाव डाला जा सके। बता दें कि 2020 की शुरुआत में जब कोरोना उभरा, तो उस समय बाइडन ने सीडीसी को वायरस के बारे में जानकारी जुटाने के लिए चीन तक पहुंच बनाने का आह्वान किया था ताकि अमेरिका इससे अधिक प्रभावी ढंग से लड़ सके।