ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते02 क्रिकेट सटोरिया पर भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही, जिसमे एक सटोरिया की गिरफ्तारी शेष


1.IPL क्रिकेट सट्टा खिलाते02 क्रिकेट सटोरिया पर
भाटापारा शहर पुलिस की कार्यावाही जिसमे एक सटोरिया की गिरफ्तारी शेष ।

2.सटोरिया के पास से 6300 रू नगदी रकम व 02 नग मोबाईल कीमती 16000/ रू की कुल जुमला रकम 22300/रू0 जप्त

3.मोबाईल पर क्रिकेट मैच का सटटा रन ओव्हर मे हारजीत का दाव लगवाकर खिलाता था क्रिकेट सटटा।

4. सटोरिया के पास से बरामद मोबाईल में क्रिकेट सटटा पैसे का हारजीत का दाव लगाने का वाईस रिकार्डीग व वाटस अप चैटिंग मिली ।

5.छबीलाल साहू उर्फ नानक साहू बहुत लंबे समय से क्रिकेट सटटा खिलाने का काम कर रहा है किंतु आज तक कभी भी पुलिस की पकड मे नही आया था ।

6. एक अन्य साथी सटोरिया के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

7. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के द्वारा आगे भी क्रिकेट सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा ।

भाटापारा।दिनांक 12-10-2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री आई के एलेसेला ने अपराध पर अंकुश लगाने जुआ सट्टा खाई वालों के विरूद्ध कार्यावाही के लिये विशेष रूप से निर्देशित किया गया और श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर के कुशल नेतृत्व में धारा 4(क) जुआ0एक्ट के तहत आरोपी 1. छबीलाल साहू ऊर्फ नानक साहू पिता बलराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा 2. जूता दुकान का मालिक वृंदावन होटल के बाजू विरूद्ध अपराध क्रमांक 404 /2020 पंजीबद्ध कर कार्यावाही किया गया ।
दिनांक 12.10.2020 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गौरा चौरा पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड मे छबीलाल साहू ऊर्फ नानक साहू क्रिकेट सट्टा मोबा. पर कर रहा है सुचना पर हम. स्टाप HC 29,आर 174 म आर. 161 के रेड कार्यवाही हेतु मौका रवाना हुआ था मौका पहुंचा जहां आरोपी अपने मोबा. में क्रिकेट मैच का सट्टा रन ओव्हर एवं मैच के हारजीत का दांव रूपये पैसे का लोगो को लगवा रहा था जिसे पकडे उसके कब्जे से 02 मोबाईल नगदी 6300 रू रखा मिला मुखबीर सुचना से अवगत कराकर उसके ओप्पो कम्पनी के काले रंग की मोबा. जिसमें जियो की सीम 7974754207 लगा है में क्रिकेट मैच का सट्टा खाई करने तथा बुकी को सट्टा के पैसे लगाने का वाईस रिकार्डिंग है तथा दुसरा मोबा. विवो कम्पनी की मोबा. स्क्रीन टुटा हुआ जिसमें एयरटेल का सीम 7724020752 एवं जियो का सीम नं. 6263509553 लगा है में वाईस रिकार्डिंग क्रिकेट मैच के सट्टा लगाने का रन ओवर एवं मैच हारजीत का रूपये पैसे का दांव लगाने का (उपलब्ध) मौजूद है आरोपी छबीलाल द्वारा पुछताछ पर मोबा. 8085102899 के धारक वृंदावन होटल के पास जुता दुकान का मालिक होना तथा उक्त मोबा. धारक के लिए प्रसेंटेज में काम करना व 5-7 प्रतिशत अपने को मिलना बताये कि प्रकरण के उक्त मोबा. पर आरोपी द्वारा मोबा. नं. 8085102899 के धारक को सट्टा क्रिकेट मैच का देना तथा वाईस रिकार्डिंग होना पाया गया कि प्रकरण में आरोपी छबीलाल से उक्त दोनो मोबा. किमती करीब 16,000 रू. की पुरानी इस्तेमाली को एवं नगदी क्रिकेट सट्टा के 6,300 रू. को गवाहो के समक्ष वजह सबुत में मुता. जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में वजह सबुत मे लिया गया तथा आरोपी छबीलाल साहू ऊर्फ नानक साहू को विधिवत आरोप बताकर मौके पर ही गिर. तथा आरोपी जूता दुकान का मालिक के पास के द्वारा 5-7 प्रतिशत पैसा देने की लालच देकर सट्टा खेलाना तथा आरोपी के मोबा. में काल कर हिसाब करने का रिकार्डिंग (वाईस रिकार्डिंग) होना पाये जाने से प्रकरण में आरोपी बनाया गया है पता साजी कर रहे गिर. की जाती है
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल , प्र.आर. बिसौहा राम साहू व आरक्षक भारत भूषण पठारी, महिला आरक्षक मंजू विशेष योगदान रहा है ।