गाड़ियों में हूटर लगाकर चलने वालों पर हुई कार्रवाई, पांच अक्टूबर तक चलेगा अभियान
कासगंज: कासगंज में अपनी गाड़ियों में अबैध रूप से हूटर/सायरन प्रेशर हॉर्न,फ्लैश लाइट लगाकर चलने वाले लोगो की शामत आ गई है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। जिसमें 55 वाहनों से हूटर और सायरन को उतरवाया।जिले में पांच अक्टूबर तक ये अभियान चलाया जाएगा। हूटर ओर सायरन लगाकर रौब झाड़ने वाले लोगों के लिए अब मुसीबत हो सकती है। कासगंज जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर गाड़ियों में अवैध हूटर सायरन लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।कार में लगे तेज हॉर्न को निकलवा रही पुलिस।गाड़ियों में तेज हॉर्न लगा के चल रहे थे लोगएसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया की जनपद में लगातार देखने को मिल रहा था की लोग अपनी गाड़ियों में हूटर ओर सायरन लगाकर चल रहे है। ये लोग बाजारों में सड़कों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अपना रौब झाड़ने के लिए काफी तेज आवाज में हूटर बजाकर निकलते हैं। गाड़ियों में लगे अवैध हूटर सायरन को लेकर विशेष चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान गाड़ियों में लगे हूटर सायरन उतरवाए जा रहे हैं।