सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने अमृतसर में कंपनी गार्डन में एकत्रित होकर अर्पित किए पुष्प
अमृतसर: पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती बना रहा है। इस मौके पर दोनों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पंजाब के अमृतसर जिले में सीनियर कांग्रेसी नेता कंपनी गार्डन में एकत्रित हुए। नेताओं ने फूल अर्पित किए और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। गार्डन में जिला प्रधान अश्वनी पप्पू, पूर्व डिप्टी CM ओम प्रकाश सोनी, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, विकास सोनी और कांग्रेसी पार्षद नजर आए।कंपनी गार्डन में एकत्रित हुए सीनियर कांग्रेसी नेता।वहीं इस मौके पर प्रधान अश्वनी पप्पू ने कहा कि शास्त्री जी को आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए उत्कृष्ट राजनेता के रूप में जाना जाता है। वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे, जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों को बड़ी सरलता से न सिर्फ पार किया, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा बने।महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा का रास्ता अपनायापूर्व डिप्टी CM ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम न केवल भारतीय जनमानस में बल्कि, पूरी दुनिया में स्थायी छाप की तरह मौजूद है। 13 जनवरी 1948 को उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाए रखने और साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ कलकत्ता में आमरण अनशन शुरू किया था। यह उनके जीवन का आखिरी अनशन था।