पानी भरने आए लोगों ने देखे, पुलिस ने मिटाए, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली जिम्मेदारी
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में वन कार्यालय के बाहर खालिस्तान के नारे लिखे गए। सरहिंद नहर और जोगानंद रोड को जोड़ने वाले पुल के पास बनी छोटी पानी की टंकियों पर यह नारे लिखे गए हैं। टंकियों पर लिखा है ‘पंजाब दा हाल खालिस्तान’ और उसके नीचे अंग्रेजी में ‘सिख फॉर जस्टिस’ लिखा हुआ है।इसकी जानकारी मिलते ही थाना थर्मल की पुलिस मौके पर पहुंची और खालिस्तानी नारों को मिटा दिया। बता दें कि कई लोग यहां बनी पानी की टंकियों से पानी ले जाते हैं। रविवार सुबह जब लोग वहां पानी भरने पहुंचे तो वहां उन्होंने खालिस्तानी नारे लिखे देखे। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना थर्मल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी इसकी जिम्मेदीरी ली। वीडियो ने कहा कि हमने बठिंडा के वन कार्यालय के बाहर पाकिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं।पंजाब के बठिंडा में वन कार्यालय के बाहर लिखे गए खालिस्तानी नारे।डेरा सलाबतपुरा के बाहर भी लिखे थे खालिस्तानी नारेबता दें कि इससे पहले डेरा सलाबतपुरा के बाहर एसएफजे की ओर से खालिस्तानी नारे लिखे गए थे। जिसमें लिखा गया था कि बदला लिया जाएगा। 26 जनवरी को पंजाब भारत से आजाद हो जाएगा।बठिंडा में सलाबतपुरा डेरे के बाहर खालिस्तान के नारे लिखे गए थे।