ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

शिव सेना पंजाब ने दर्ज कराई शिकायत; ‘जी खान’ खिलाफ अदालत जाएगा हिन्दू न्याय पीठ

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में गणपति विर्सजन पर अश्लील गीत गाने पर सिंगर जी खान माफी मांगने संगला शिवाला मंदिर पहुंचे, लेकिन इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने मंदिर के प्रांगण में जी खान के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते माहौल खराब हो गया और हिन्दू नेताओं में झड़प हो गई।रविवार देर रात 2 बजे शिवसेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मेडिकल करवाया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों में भी 2 लोग चोटिल हुए हैं। वहीं संगला शिवाला मंदिर में पुलिस बल तैनात रहा। इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। बेरिकेडिंग करवा दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारी मंदिर में तैनात रहे।जी खान संगला शिवाला मंदिर पहुंच माफी मांगता हुआ। (फाइल फोटो)जानकारी देते हुए शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि मंदिर के प्रांगण में आकर नारेबाजी करना सरासर हिन्दू धर्म की बेअदबी है। जी खान के खिलाफ शिकायत शिव सेना पंजाब ने दी थी। इसके बाद जी खान ने संगला शिवाला आकर भगवान भोले शंकर के चरणों में नतमस्तक होने की बात कही।भगवान के दरबार पर यदि कोई माफी मांगने आ रहा है तो उसे हम कैसे रोक सकते है। वहीं जो लोग प्रदर्शन करने आए थे, उन लोगों के घर के पास ही दो दिन पहले जी खान करीब 3 घंटा समारोह में गायन करके गया है। यदि खान का विरोध ही करना था तो वहां भी कर सकते थे। मंदिर में आकर नारेबाजी करना और गाली गलौज करना अपराध है। इस कारण शिव सेना पंजाब द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत दी जा रही है।प्रवीण डंग द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट।वहीं इस मामले में हिन्दू न्याय पीठ के प्रवीण डंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि जनकपुरी गणपति जी के समारोह में बेअदबी मामले में गायक जी खान के माफीनामे को लेकर 295/A, 53/A के तहत कार्रवाई के लिए क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। इस बार बेशक कोई माफी दे दे, पर हिन्दू न्यायपीठ छोड़ने वाला नहीं।प्रवीण डंग ने कहा कि बंदे हमारे लोगों के सिर जुदा करने की कोशिश में हैं और हमारे बंदे उनकी चमचागिरी की इबादत लिखने में व्यस्त हैं। जब अपने धर्म के प्रति सम्मान नहीं है तो इस धर्म को छोड़ कर हमारे पे अहसान करो भाई। इस तरह की पोस्ट डाल कर प्रवीण डंग ने माफी देने वाले पक्ष पर कटाक्ष किया।