बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ जारी है रेजिडेंट्स का विरोध प्रदर्शन, 36 दिनों से हो रहा है आंदोलन, बिल्डर झुकने को नहीं है तैयार
फरीदाबाद: रेजिडेंट्स मेंटिनेंस चार्ज बढ़ाने, बिजली कनेक्शन और आक्यूपेशन सर्टिफिकेट न देने का कर रहे विरोध।ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 स्थित बीपीटीपी पार्क फ्लोर सोसाइटी दो में बिल्डर की मनमानी के खिलाफ रेजिडेंट्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बीपीटीपी पुल सेक्टर 81 मेें एकत्र हुए और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। लाेगों ने बताया कि उनके आंदोलन का रविवार को 36 दिन हो गए लेकिन आज तक बिल्डर ने बैठकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया। बिल्डर मनमानी करने पर उतारू है।सेक्टर 76 पार्क फ्लोर टू सोसाइटी निवासी एडवोकेट आरपी उनियाल, कर्मवीर सिंह, राजीव भारद्वाज, एसके सिंह आदि ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर ने इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2008 में बनाना शुरू किया था। करीब 50 एकड़ की इस पूरी सोसाइटी में 672 फ्लैट बनाए गए हैं। सोसाइटी वर्ष 2012-13 में बनकर तैयार हुई थी। इसके बाद लोगों को पजेशन मिलना शुरू हुआ था। लेकिन आज तक न तो बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया गया और न ही आक्यूपेशन सर्टिफिकेट। यही नहीं बिल्डर ने मनमानी तरीके से मेंटिनेंस चार्ज 44 फीसद तक बढ़ा दिया है। पिछले 36 दिनों से रेजिडेंट्स उक्त समस्याओं के समाधान के लिए शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बिल्डर समस्या का हल निकालने के लिए आगे नहीं आ रहा। सरकारऔर जिला प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है। लाेगों का कहना है कि जब तक इसका कोई हल नहीं निकलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।