करनैल गेट पर फायरिंग; 10 युवकों ने किया हमला; बदमाश बुलेट बाइक छोड़ कर फरार
लुधियाना: फायरिंग होने के बाद मौका देखने पहुंची पुलिस।पंजाब के जिला लुधियाना के कस्बा जगराओं में स्थानीय मोहल्ला करनैल गेट नंबर पर आज सुबह 8 से 10 युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सूत्र बताते हैं कि गैंगवार हुई है, लेकिन जिस पक्ष पर गोलाबारी हुई है, वह इसे पुरानी रंजिश नहीं मान रहा। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 3 फायर किए।जानकारी देते हुए करनाल गेट गली नंबर 1 निवासी जसवंत सिंह सोनू ने कहा कि वह सुबह चाय पीने के बाद नहाने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि घर के बाहर से एक बुलेट बाइक गुजर रही है। जब उन्होंने और उनके भाई ने बाहर जाकर देखा तो घर से कुछ दूरी पर गांव काउके निवासी गोलू ,जगराओं का रहने वाला शेरू, पीत्ती हीरा, दमन आदि के अलावा 6-7 अज्ञात बुलेट बाइक, एक्टिवा एवं अन्य बाइक पर सवार खड़े थे।शिकायतकर्ताओ से बातचीत करती पुलिस।सोनू ने कहा कि उसके घर से बाहर निकलते ही गांव काउके निवासी गोलू ने दोनों भाइयों पर पहला फायर कर दिया। वह और भाई उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो बदमाशों ने 2 और फायर कर दिए और फरार हो गए। जसवंत सिंह सोनू ने बताया कि इसी बीच उनके मोहल्ले में गश्त कर रहे मोटर साइकिल सवार PCR की टीम के 2 पुलिस कर्मचारी भी पहुंच गए। सोनू ने आरोप लगाया कि जिस समय वारदात हुई, उस समय PCR दस्ता मौजूद था।पुलिस के सामने ही बदमाशों ने गोलियां चलाईं और फरार हो गए। जल्दबाजी में बदमाश भागते हुए बुलेट बाइक घटना स्थल पर छोड़ गए। जसवंत सिंह सोनू के मुताबिक, उस पर गोलियां चलाने वाले युवकों के साथ उसकी कोई भी रंजिश नहीं है, फिर भी बदमाशों ने किस वजह से गोली चलाईं, उन्हें पता नहीं। सूत्रों की मानें तो यह मामला 2 गुटों के बीच की गैंगवार से जुड़ा है।थाना सिटी प्रभारी इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करने के साथ-साथ मोहल्ले के आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लग सके।