ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

केंद्र सरकार के आंकड़े भ्रामक, मोदी सरकार कर रही राजनीति: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर।  केंद्र सरकार की ओर से टीके के आंकड़ों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार आमने-सामने है। केंद्र के आंकड़ों को भ्रामक बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है। पं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे भ्रामक आंकड़े नहीं देने चाहिए। हमारी सारी रिपोर्ट उनके पास जा रही है।

रजिस्ट्रेशन के बाद जो वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं, उनको कहा जा रहा है कि डोज खराब हो गई। जबकि, यहां केंद्र सरकार की गाइडलाइन से बहुत कम बेकार (वेस्टेज) हो रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में पंजीयन के लिए सीजी टीका एप बनाया है, उसे केंद्र सरकार नहीं मान रही है। इस वजह से वे आंकड़े ज्यादा बता रहे हैं। इस प्रकार से वे भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। केंद्र सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण का काम बहुत अच्छा चल रहा है। केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार में अभी ऐसा काम हो रहा है कि दाहिना हाथ क्या कर रहा है, यह बाएं को पता नहीं है। हमें लिखित सूचना मिलती है कि इस महीने कोई वैक्सीन नहीं मिलेगी। सूचना के दूसरे दिन हमारे पास दो लाख डोज की आपूर्ति पहुंच जाती है। केंद्र से बताया जाता है कि यह 18 से 44 साल वालों के लिए है। जब वैक्सीन छत्तीसगढ़ पहुंचती है तो बताया जाता है कि यह 45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए है।

केंद्र को डाटा सुधारने के लिए लिखा गया है पत्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार को डाटा सुधारने के लिए पत्र लिखा गया है। केंद्रीय अधिकारियों की वीसी में भी इस मुद्दे को उठाया गया था। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रजेंटेशन के दौरान छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत टीकों का वेस्टेज दिखाया गया था, जिसके बाद से ही यह विवाद चल रहा है।