जयपुर एयरपोर्ट ATC को मिली फ्लाइट में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप
जयपुर एयरपोर्ट पर आज बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल, तेहरान से चीन जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की सूचना मिली। तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई। जयपुर पुलिस के आला अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने पर यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल हो गया। सोमवार सुबह एटीसी को तेहरान की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। कुछ समय बाद फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट नहीं आने की सूचना से जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। फ्लाइट ईरान से चीन पहुंच चुकी है। फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट लैंडिंग नहीं होने की जानकारी एयरपोर्ट पर दी गई।
अधिकारियों के अनुसार तेहरान की फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने की सूचना पर हाई अलर्ट किया गया। जयपुर एयरपोर्ट एटीसी को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।एयरपोर्ट प्रशासन ने तेहरान से चाइना जा रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने का अंदेशा लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से तमाम प्रबंध किए।एयरपोर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को देखकर यात्रियों में भी दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते फ्लाइट में बम होने की सूचना यात्रियों में फैल गई।