ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी की आहट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसमें राज्य के करीब आधा दर्जन से ज्यादा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के प्रभावित होने की चर्चा है। जिलों में कलेक्टरी कर रहे अफसरों में सचिव, विशेष सचिव से लेकर संयुक्त सचिव रैंक के भी शामिल हैं। इसकी वजह से मंत्रालय में भी अफसरों के प्रभार में फेरबदल हो सकता है।

अफसरों के अनुसार राज्य में प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी करीब तीन-चार महीने से चल रही है, लेकिन किसी न किसी वजह से यह टल रहा है। पहले सूची फरवरी में जारी होनी थी, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र की वजह से टल गया। इसके बाद मुख्यमंत्री असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गए। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर आ गई। इसलिए सूची जारी नहीं की गई।

वरिष्ठ अफसरों को जिलों की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वरिष्ठ रैंक के अफसर कलेक्टर हैं। इनमें से तीन-चार को छोड़कर बाकी भी राज्य सेवा से पदोन्न्त होने वाले अधिकारी शामिल हैं। राजनांदगांव में 2005 बैच के टोपेश्वर वर्मा कलेक्टर हैं। इस बैच के बाकी अफसर सचिव रैंक पर हैं। रायपुर कलेक्टर भारती दासन 2006 बैच के अफसर हैं।

इसी तरह 2008 बैच के भीम सिंह, सत्यनारायण राठौर, महादेव कावरे, श्याम लाल धावड़े भी कलेक्टर हैं, जबकि इस बैच के अधिकारी विशेष सचिव बन चुके हैं। वहीं, 2009 बैच के अफसर संयुक्त सचिव बन चुके हैं, लेकिन इस बैच के किरण कौशल, डोमन सिंह व जय प्रकाश मौर्या कलेक्टर हैं। इसके विपरीत 2012-2013 और उससे ऊपर बैच के कई अफसरों को अब तक कलेक्टरी का मौका नहीं मिला है।

पदोन्‍नति के इंतजार में आइपीएस

राज्य में इस वर्ष आइपीएस अफसरों को अब तक पदोन्न्ति नहीं मिली है। पदोन्‍नति का इंतजार कर रहे अफसरों में दुर्ग रेंज के आइजी विवेकानंद शामिल हैं। इसी तरह 2008 बैच के अफसरों का डीआइजी रैंक पर प्रमोशन होना है। इनमें से कई अधिकारी इस वक्त जिलों में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, एसपी रैंक के कई अफसर बटालियन और पुलिस मुख्यालय में बैठे हैं।

केंद्रीय वाणिज्य सचिव बने छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस सुब्रमण्यम

छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस और जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बीवी सुब्रमण्यम को केंद्र सरकार ने वाणिज्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। अभी वे कामर्स मंत्रालय में ही ओएसडी हैं। वे 30 जून को सचिव का पद संभाल लेंगे। केंद्र सरकार में सचिव का पद पाने वाले सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ के पहले आइएएस होंगे।

अफसरों ने बताया कि मौजूदा केंद्रीय वाणिज्य सचिव अनूप वधावन 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद सुब्रमण्यम यह जिम्मेदारी संभालेंगे। सुब्रमण्यम राज्य कैडर के 1987 बैच के आइएएस हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया गया तब वे वहां के मुख्य सचिव थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने से पहले वे राज्य में एसीएस होम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।