ग्रामीणों को जागरूक करेगा ‘हमर जिंदगी” ताकि शहरी न मार ले जाएं हक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच टीकाकरण को लेकर अभी भी ग्रामीणों में जागरूकता की कमी है। इसका लाभ उठाते हुए शहरी क्षेत्रों के युवा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए जागरूकता लाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने ‘हमर जिंदगी” अभियान की शुरुआत की है।
इसके तहत इंटरनेट मीडिया में भी वीडियो अपलोड कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देने गांव-गांव पहुंच रही है। प्रदेश में बिलासपुर ऐसा पहला जिला है, जहां कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए इस तरह से अभियान चला रही है।
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर शुरू से ही भ्रांतियां हंै। अफवाहों के बीच ग्रामीणों के मन में यह आ गया है कि टीकाकरण का गंभीर परिणाम हो सकता है। टीका लगवाने से मौत होने या फिर नपुंसकता जैसी बातें डर पैदा कर रही हैं। इन अफवाहों को लेकर ग्रामीण टीका लगवाने के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं
एक तरफ शहरी क्षेत्र में 18 प्लस के युवाओं में टीका को लेकर उत्साह है और केंद्रों में कतारें लग रही हंै। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों में शहरी युवा टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण से निपटने के लिए बिलासपुर पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है, जिसे ‘हमर जिंदगी” नाम दिया गया है।
खतरा अभी नहीं हुआ है खत्म
पुलिस अफसर व जवान जिले के दूरस्थ गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को बता रहे हैं कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में टीकाकरण के साथ मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी जरूरी है। इस अभियान के तहत बच्चों में भी जागरूकता लाई जा रही है और उन्हें मास्क भी दिए जा रहे हैं।