ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

कोरोना के बाद ब्रेन फाग बन रहा मुसीबत, भूलने और एकाग्रता भंग होने की शिकायत कर रहे मरीज

इंदौर । महालक्ष्मी नगर में रहने वाले 40 साल के बैंकर सुनील राठी (नाम परिवर्तित) ने एक सप्ताह पहले कोरोना को हरा दिया। करीब 15 दिन अस्पताल में रहने के बाद जब घर पहुंचे तो अचानक चीजें भूलने लगें। स्वजन पर चि़ड़चिड़ करने लगे। नींद नहीं आने और भूख न लगने पर स्वजन भी परेशान हो गए। जब डॉक्टरों से संपर्क किया तो पता चला कि यह ब्रेन फाग से मिले जुले लक्षण है। कोरोना को हराने वाले 50 प्रतिशत तक मरीजों में इस बात की संभावना होती है। हालांकि इंदौर में इस तरह के मामलों को गंभीरता से नहीं लेते हुए लोग डॉक्टरों के पास कम पहुंच रहे है।

वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा. उज्जवल सरदेसाई बताते है, कोरोना को हरा चुके कई मरीज इस प्रकार की परेशानी उठा रहे है। ब्रेन फाग के लक्षण अवसाद से मिलते है। 40 से अधिक से आयु के मरीज इस प्रकार की परेशानी से घिर रहे है, जिनका हम उपचार कर रहे है। कोरोना को हरा चुके मरीजों का कहना होता है कि उन्हें थकान हो रही है, किसी काम में मन नहीं लग रहा हैं। उनका आत्मवश्विास अचानक से कम हो रहा है। ऐसे लोगाें को दूसरी आवश्यक दवाओं के साथ खून पतला करने की दवा भी दे रहे है। हम लगातार मरीजों के स्वजन को सलाह देते है कि ठीक हो चुके मरीजों का ध्यान रखे और कोई भी लक्षण होने पर हमसे संपर्क करें। हालांकि लोग इसको लेकर लापरवाही भी कर रहे हैं।

क्यों होता है ऐसा

डा. सरदेसाई ने बताया कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों में ब्लड क्लॉट यानी नसों में खून के थक्के जमना इसका कारण हो सकता है। संक्रमण के बाद व्यक्ति के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। इसमें बीमारी से जुड़ी कई नकारात्मक बातें होती हैं जो दिमाग पर असर करती हैं। इस स्थिति को ब्रेन फॉग कहते हैं। कोविड इलाज के दौरान मरीजों के दिमाग तक ठीक से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाना भी इस बीमारी की वजह हो सकती है।कोरोना वायरस का नया रूप शरीर के बाकी अंगों के अलावा दिमाग पर भी असर डाल रहा है। कोविड से ठीक होने के बाद थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द और सोने में दिक्कत सहित अन्य लक्षण ब्रेन फॉग के हो सकते हैं। हालांकि कुछ दिक्कतें फेफड़ों, दिल, गुर्दे या अन्य अंगों को पहुंची क्षति की वजह से भी हो सकती हैं।

अस्पताल में मनोचिकित्सक कर रहे दौरे

सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के प्रभारी डा. एडी भटनागर बताते है। कोरोना के मरीज अवसाद में आ जाते है। इसके अलावा उनकी एकाग्रता भी भंग हो जाती है। भूख नहीं लगना जैसी शिकायते मरीज करते है, इसलिए हम अस्पताल में एक मनोचिकित्सक का दौरा करवाते है। वह लगातार कांउसलिंग करते रहते है, जिससे मरीज को काफी राहत मिलती है।

आपके मरीज में हो दिक्कत तो डाक्टर की ले सलाह

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना को हरा चुके मरीजोें अगर नींद न आए, लगातार चिडचिड करे, भूख न लगे और उन्हें कुछ समझ नहीं आए। बोलने में हकलाने लगे तो स्वजन को तत्काल डॉक्टराें की सलाह लेना चाहिए। काउंसलिंग और दवा से यह मरीज आसानी से ठीक भी हो जाते है।