गुरुकुल स्कूल मडरिया रही विजेता, डीएफओ ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सीधी: सीधी जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित मध्यप्रदेश जैव विविधता क्विज 2022 आयोजित किया गया। जिसमें जिले की समस्त विद्यालयों ने सहाभागिता दर्ज कराई। साथ ही रोचक मुकाबले में जीत और हार के लिए सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।विजेता गुरुकुल स्कूल मडरिया रही, जिसमें अमन द्विवेदी ( टीम हेड ) व अमन जायसवाल शामिल रहे। टीम हेड अमन ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए जैव विविधता व पर्यावरण संबंधी तैयारी की थी। अब अमन के नेतृत्व वाली टीम सीधी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगी।इसके अलावा द्वितीय स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय सीधी व तीसरे स्थान पर शा. उमावि टिकरी की टीम रही। सभी विजेता टीमों को वन मंडल अधिकारी सीधी की ओर से प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार 3000 रुपए से सम्मानित किया गया।