ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पॉक्सो एक्ट, जुआ, वाहन चोरी, अवैध शराब और चोरी की योजना बनाते पकड़े गए

संभल: संभल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सम्भल में पुलिस लगातार अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। कई थानों की पुलिस ने अवैध शस्त्र, अवैध शराब, जुआ, वाहन चोरी, ई-कचरा, पोस्को एक्ट और चोरी की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी चक्रेश मिश्रा के निर्देशन में सम्भल पुलिस अपराधियों पर लगातार लगाम कस रही है।जिले की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। जनपद के थाना असमोली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरी में प्रयुक्त होने वाला एक सब्बल, एक लोहे का कटर, एक चाबियों का गुच्छा और दो चाकू बरामद किए हैं।संभल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।चार जुआरी गिरफ्तारपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अलीजान निवासी रतनपुर कला थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद, हरज्ञान निवासी सेवापुर पदारथपुर, बंटी उर्फ इमरान निवासी मालपुर मिलक और सोनू निवासी मालपुर मिलक, थाना असमोली है। थाना नखासा पुलिस ने जुए की सूचना मिलने पर छापामारी करते हुए 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।संभल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पॉक्सो एक्ट का आरोपी पकड़ा गयापुलिस ने ताश के पत्ते और 2040 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अनुराग, सोनू, मोहम्मद सलमान, तहजीब निवासी गांव तुर्तीपुर इल्हा, थाना नखासा है। उधर थाना नखासा की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के एक वारंटी रफाउल निवासी डेरा सराय थाना नखासा को गिरफ्तार किया है।संभल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।चोरी की स्कूटी बरामदसदर कोतवाली सम्भल पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी टिंकू निवासी सोतीपुरा थाना नखासा है। उधर 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जिकरान निवासी नूरियो सराय कोतवाली सम्भल है।अवैध शराब के साथ गिरफ्तारथाना कैलादेवी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त ऋषिपाल निवासी मल्लाह मुस्तफाबाद थाना कैलादेवी को गिरफ्तार किया है। थाना एचौड़ा कम्बोह पुलिस ने अवैध देशी बंदूक 12 बोर के साथ भरत सिंह निवासी हरिपुर मिलक को गिरफ्तार किया है। थाना हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने ई-कचरे के साथ एक अभियुक्त फिराकत निवासी रहमत नगर युसूफ कॉलोनी थाना कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है।